बीजेपी विधायक संगीत सोम पर कसा शिकंजा, विवादित वीडियो मामले में FIR दर्ज

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। विवादित वीडियो दिखाकर नफरत फैलाने के आरोप में बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीजेपी नेता पर उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और नफरत फैलाने के आरोप लगे हैं। बता दें कि संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगों के भी आरोपी हैं।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व राजद सांसद शहबुद्दीन सीबीआई हिरासत में

सोम पर आरोप है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनका ऐसा वीडियो दिखाया जा रहा था, जिसमें मुजफ्फरनगर दंगों के बाद उनकी गिरफ्तारी और दादरी कांड में अखलाक की हत्या के बाद दिया गया उनका भाषण शामिल था। बता दें कि सोम मेरठ की सरधना सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं।

पुलिस के मुताबिक, विधायक संगीत सोम के खिलाफ 125 आरपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और साथ ही संबंधित प्रचार वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने वीडियो सीडी की कॉपी कब्जे में लेकर गाड़ी के ड्राइवर समेत दो लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था।

इसे भी पढ़िए :  गाजियबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश हरेंद्र

वहीं, इस मामले में संगीत सोम का कहना है कि सीडी में कुछ भी विवादित नहीं है। यह न तो आचार संहिता उल्लंघन का मामला है और न ही सांप्रदायिकता फैलाने या शांति भंग करने का है। क्योंकि, न्यूज चैनल लगातार इस फुटेज को दिखाते आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  BJP कार्यकर्ता को भारी पड़ा PM मोदी के ‘स्वच्छता मिशन’ पर सवाल उठाना, गिरफ्तार