पूर्वोतर राज्य नागालैंड में सेना के जवान और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है। राज्य के मोन में यह मुठभेड़ अभी की जारी है। ताजा समाचार के अनुसार सुरक्षाबलों ने तीन आंतकवादियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में टेरिटोरियल आर्मी का एक जवान भी शहीद हो गया है। माओवादियों से सामना करते हुए सेना के तीन जवान घायल हुए है। फायरिंग में एक स्थानीय नागरिक के मारे जाने की भी खबर है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तरपूर्व की सीमा से लेकर कश्मीर तक आतंकी हलचलों में काफी इजाफा हुआ है। सेना के खुफिया विभाग की ओर से भी अलर्ट रहने की बात कही गई थी। जिसके बाद भारतीय सेना के जवान कड़ी चौकसी बरत रहे हैं।
उधर भारत-पाक बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के मद्देनज़र मंगलवार को सीआईएसएफ ने उरी पावर प्लांट को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। अपने इस अलर्ट में उरी स्थित NHPC के दोनों पावर प्लांट शामिल हैं। वहीं भारत सरकार के Uri1 और Uri2 हाइडल पावर प्रोजेक्ट के मद्देनजर भी इस अलर्ट को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है।
































































