नए साल में कैश की किल्लत बरकरार, दिल्ली में एटीएम पर अब भी लंबी कतार

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: नए साल आ चुका है, मोदी जी के 50 दिन कष्ट के भी बीत चुके हैं लेकिन नोटबंदी के बाद हालात जस का तस है। लेकिन दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एटीएम को अब भी हालात सामान्य होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे पर अमल करना है। बुधवार को इन मशीनों में से बहुत सारी या तो खराब थीं या उनमें पैसे ही नहीं थे। हालांकि एक हफ्ते पहले की तुलना में बहुत अधिक एटीएम में नोट भरे गए हैं लेकिन कोई पैसा निकाल पाए इसके लिए एटीएम के इर्द-गिर्द देखते रहने की जरूरत पड़ रही है।

इसे भी पढ़िए :  एटीएम पहुंचे राहुल गांधी, लाइन में खड़े लोगों से की बात

आईएएनएस के संवाददाता ने विकास मार्ग से शुरू कर संसद मार्ग तक की स्थिति देखने के लिए यात्रा की लेकिन रास्ते में एक भी एटीएम काम करता नहीं दिखा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी की सफलता पर सवाल, पढ़िए- 25 दिनों में कहां कितनी बर्बादी?

लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से महज दो किलोमीटर के दायरे में नई दिल्ली इलाके में स्थित कनॉट प्लेस में चालू स्थिति में मिले जबकि लगभग उतने ही एटीएम ऐसे थे जिनमें या तो नकदी नहीं था या वे काम नहीं कर रहे थे। बी और सी ब्लॉक के स्टैंडर्ड चार्टर्ड एवं भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के सर्वर ही काम नहीं कर रहे थे। ए ब्लॉक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में नकदी थी और हर एटीएम पर औसतन 15-20 लोग लाइन में थे।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse