मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को “जन आक्रोश दिवस” का आयोजन किया है। जिसका असर हर जगह देखने को मिला। इसके तहत देश भर में विरोध प्रदर्शन की अपील की गई है। पहले विपक्ष द्वारा इस दिन देशव्यापी बंद के अह्वान की खबरें सामने आ रही थी लेकिन बाद में विपक्ष स्पष्ट कर दिया कि उनकी योजना सिर्फ धरना प्रदर्शन करने की है, ना की बंद बुलाने की। कांग्रेस ने दावा किया कि अवैध तरीकों से धन जमा करने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। परेशानी सिर्फ आम लोगों को हुई है।
जिनको अपना काम छोड़कर बैंको की लाइन में लगकर पैसे बदलवाने के लिए कड़ी मश्कत करनी पड़ रही है। पूरे दिन बैंक के बाहर खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार करना। ताकि पैसे बदल जाए और जो काम छूटे हुए है वो काम हो जाए।
Kolkata (WB): Left parties, including CPM and CPI, stage a protest over #DeMonetisation pic.twitter.com/KyoWTOhdG5
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
Kisi ek party ki monopoly nahi hai bhrashtachar khatam karne ki, sabhi deshbhakt hain: Sanjay Raut,Shiv Sena #DeMonetisation pic.twitter.com/vtrXuDY7BQ
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016