खोजी कुत्तों के सहारे कैंपस में मौजूद सीवर, बिल्डिंग और पार्कों में सर्च किया गया। क्राइम ब्रांच के तेज-तर्रार आला अधिकारियों समेत इलाके के अफसर भी इस ऑपरेशन में लगे। दरअसल, हाइकोर्ट से आदेश मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लापता नजीब की तलाश में ये अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपेरशन शुरू किया था।
तलाशी के दौरान नजीब की मां फातिमा नफीस व परिवार के अन्य सदस्य कैंपस के बाहर मौजूद थे। फातिमा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शुरुआत में मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। कैंपस में तलाशी अभियान बहुत देरी से शुरू हुआ। हम शुरुआत से इस जांच अभियान की मांग कर रहे थे। नजीब के साथ रात भर रहने वाले छात्रों का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जाना चाहिए।
सोमवार को दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कैंपस में बने एडमिन ब्लॉक, स्टॉफ क्वार्टर, हॉस्टल रूम, पानी के टैंक समेत कैंपस का करीब 60 फीसदी हिस्सा सर्च किया था, बाकि बचा जेएनयू कैंपस का 40 फीसदी हिस्सा यानि रिज एरिया अभी खंगाला जा रहा है। नजीब अहमद की तलाश में ये 65वां दिन हैं।
वीडियो में देखिए- नजीब की तलाश में जेएनयू का चप्पा-चप्पा छानती दिल्ली पुलिस की टीमें