गांधी की जयंती पर गांधी के हत्यारे नाथुराम गोड्से की मुर्ति मेरठ में स्थापित

0
गोड्से मुर्ति

दिल्ली:एक ओर जहां पूरे देश में अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर हिंसा के पुजारी गोडसे की मुर्ति स्थापित की जा रही है। यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। मेरठ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने आज गांधी जयंती के मौके पर शारदा रोड स्थित कार्यालय में गांधी के हत्यारे गोडसे की मूर्ति स्थापित की। हिंन्दु महासभा के कार्यकर्ताओं ने आज गांधी जयंती को धिक्कार दिवस के रूप में भी मनाया। इससे पहले आज तक हिंदू महासभा के कार्यालय में सिर्फ नाथूराम गोडसे की पूजा की जाती रही थी। लेकिन इस साल महासभा ने सारी सीमाएं लांघती हुई गांधी के हत्यारे गोडसे की मुर्ति ही कार्यालय में स्थापित कर दिया। इसी साल 30 जनवरी को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को गांधी वध दिवस के रूप में मनाकर मिठाईयां भी बांटी थीं।

इसे भी पढ़िए :  RBI का नया नियम, जनधन खातों से अब एक महीने में निकाल सकेंगे केवल 10 हजार

 
महासभा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाता रहा है। गोडसे की 106 वीं जयंती के मौके पर हवन-पूजन व यज्ञ किया गया था। उस मौके पर कार्यकर्ताओं ने गोडसे का मंदिर बनवाने की शपथ ली थी। इस बात पर काफी विवाद और हंगामा भी हो चुका है। पुलिस ने मंदिर बनने वाली जगह को सील कर दिया था लेकिन उसके बाद भी कार्यकर्ता मंदिर बनवाने की जिद पर अड़े रहे।
मूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, ‘2014 में जब हमने गोडसे की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया था तो पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया था। बाद में यह मामला कोर्ट गया। इस बार हमने पूरी तैयारी और सावधानी से 2 अक्टूबर के दिन गोडसे की मूर्ति स्थापित की। क्योंकि मूर्ति के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था। हम इस कदम से यह दिखाना चाहते हैं कि सारे भारतीय गांधी को मानना बंद कर दें और गोडसे की पूजा शुरू कर दें।’

इसे भी पढ़िए :  शराब माफियाओं की अब खैर नहीं, मेरठ में बरामद हुई एक करोड़ की अवैध शराब