दिल्ली
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी फिर से मुसीबत में घिर गए हैं। भाजपा नेता स्वामी की याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने सोनिया राहुल समेत पार्टी के 6 नेताओं को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस नोटिस का जवाब दो हफ्तों के भीतर मांगा है। भाजपा नेता स्वामी ने कांग्रेस पार्टी की साल 2010-11 की बैंलेस शीट तथा कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से संबंधित कुछ दस्तावेजों की मांग की थी। इसी मांग पर कोर्ट ने सोनिया राहुल के अलावा मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि स्वामी ने यंग इंडियन द्वारा एजेएल के अधिग्रहण में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। एजेएल नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का प्रकाशन करती थी। बाद में यंग इंडियन ने एजेएल का अधिग्रहण कर लिया था, जिसमें सोनिया राहुल गांधी के कुल 76 फीसदी शेयर थे।
स्वामी का आरोप है कि इस सौदे में धांधली हुई है और पैसों का हेरफेर हुआ है।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को निचली अदालत के उस आदेश को खारिज कर दिया था, जिसमें कई सरकारी विभागों से दस्तावेज सौंपने का आदेश दिया गया था। हाईकोर्ट ने कहा, दूसरे पक्ष को सुने बिना आदेश पारित कर दिया गया था। साथ ही स्वामी को उस याचिका को लेकर दोबारा निचली अदालत जाने को कहा था।