नई दिल्ली। अक्सर आप कॉफी या चाय पीने के बाद प्लास्टिक के कपों को डस्टबिन में फेंक देते हैं, मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आपके द्वारा फेंके गए इन कपों का क्या होता है? दरअसल, बड़ी-बड़ी कंपनियां डस्टबिन में फेंके गए प्लास्टिक कपों को मशीनों की सहायता से रिसाइकिलिंग कर कुर्सियां, टेबट और फर्निचर की अन्य खूबसूरत डिजाइन तैयार करती हैं और उन्हीं कपों से बनाए गए सामान फिर आपके घर में वापस आकर शोभा बढ़ाती हैं। देखिए वीडियो में कैसे कंपनियां डस्टबिन से ले जाकर कपों का फर्निचर के सामान बना रही हैं।