इधर देशभर में बीजेपी की जीत का जश्न, उधर सुकमा में नक्सलियों ने खेली जवानों के खून से होली

0
सुकमा

छत्तीसगढ़ के सुकमा डिस्ट्रिक्ट में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में यूपी के तीन सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गए। सुकमा हमले में शहीद जवानों के शोक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस बार होली नहीं मनाएंगे। शनिवार को उन्होंने रायपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके साथ ही उन्होंने ने CRPF अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में इस हमले को कायराना करार देते हुए माओवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई जवानों की ये शहादत अनमोल है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवार को एक करोड़ रुपये बतौर अनुकंपा देने का ऐलान किया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का क्रांगेस को जवाब 'आपने जब चवन्नी बंद की थी तो मैंने पूछा था'

जवानों पर ये हमला उस वक्त हुआ जब जवान अपनी बटालियन के साथ ड्यूटी कर रहा थे, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया। बता दें कि इसमें 12 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 जवान जख्मी हुए। इसपर पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर अफसोस भी जताया।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने सुबह 9:15 AM बजे तब हमला बोला, जब CRPF के 219th बटालियन के जवान रोड ओपनिंग टास्क के लिए जा रहे थे। आईजी सुंदर राज ने बताया कि “सिक्युरिटी पर्सनल्स इलाके में रोड ओपनिंग एक्सरसाइज कर रहे थे, उसी वक्त माओवादियों ने उन पर फायरिंग की।”

सीएम रमन सिंह का कहना, ” यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक हमले में CRPF के 12 जवान शहीद हुए हैं।” भेज्जी एरिया साउथ बस्तर रीजन में आता है। वहां पहले भी कई बार नक्सलियों और सिक्युरिटी पर्सनल्स के बीच भिड़ंत हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा की कामयाबी पर बनी फिल्म में मोदी भी शामिल

नक्सली जवानों के इंसास और AK सीरीज की असॉल्ट राइफल और 2 रेडियो सेट लूट ले गए।

राजनाथ सिंह ने रायपुर स्थित अस्पताल जाकर घायल जवानों से मुलाकात की। यहां उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि CRPF के जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। नक्सलियों से अब और भी सख्ती से निपटा जाएगा।

बता दें कि CRPF की 219वीं बटालियन के 20 जवान शनिवार तड़के करीब चार बजे सर्चिंग के लिए निकले थे। बेस कैंप से करीब तीन किलोमीटर दूर इन जवानों पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इससे पहले कि ये जवान मोर्चा ले पाते, नक्सलियों ने गोलियों की बौछार शुरू कर दी। इस हमले में एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और 7 जवान शहीद हो गए।

इसे भी पढ़िए :  बिलख उठा शहीद मनदीप का गांव, भाई ने मांगा दुश्मन का सिर, पत्नी बोली खत्म कर दो पूरा पाकिस्तान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, नक्सली अपने मंसूबों में असफल होने पर बौखलाहट में इस तरह के हिंसा पर उतर आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विशेष विमान किराए पर लेकर शहीद जवानों के पार्थिर शरीर उनके घर पहुंचाने की घोषणा की।