रंग लाएगी भारत और नेपाल की दोस्ती, मोदी और प्रचंड मिलकर रचेंगे इतिहास

0
प्रचंड
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश अपने विकास और अपनी समृद्धि के लिए भारत के साथ एक स्थायी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं पीएम मोदी ने भी कहा कि भारत-नेपाल की दोस्ती अनोखी और परखी हुई है और दोनों के सुरक्षा हित आपस में जुड़े हुए हैं। भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ बैठक के बाद मोदी ने कहा, हम मुश्किल समय में एक-दूसरे का बोझ भी बांटते हैं और एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न भी मनाते हैं। निकट पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश होने के नाते नेपाल में शांति, स्थायित्व और आर्थिक समृद्धि हमारा पारस्परिक लक्ष्य है।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की चौतरफा फजीहत, दुनियाभर में हो रही है उरी हमले की निंदा

प्रचंड ने कहा कि उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर उपयोगी आदान-प्रदान किया है, जिनमें नेपाल और भारत के लोगों के लिए ठोस परिणाम लाने की संभावना है। प्रचंड और मोदी ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बातचीत के बाद मीडिया को संबोधित किया। प्रचंड ने कहा, ‘हमने अपने सम्मानित पड़ोसी पहले की नीतियों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और इस बात पर सहमत हुए कि हमारी नीतियों में यह सामूहिक शुरुआत विश्वास और खुले संवाद पर आधारित 21वीं सदी के लिए एक महान और आपस में लाभकारी साझेदारी का नेतृत्व करेगी।’

इसे भी पढ़िए :  देश में एक साथ हो सकते है लोकसभा और विधानसभा चुनाव!

अगली स्लाइड में पढ़ें –  दोनों देशों के बीच किन-किन मुद्दों पर बनी सहमति 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse