‘नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ होगी सर्जिकल स्ट्राइक’

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार(13 नवंबर) को कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए उनके दिमाग में अभी कई परियोजनाएं हैं और वह नतीजे भुगतने को तैयार हैं, क्योंकि ऐसी ताकतें उनके खिलाफ हैं जिनकी 70 साल की लूट संकट में पड़ गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भविष्य में कुछ और कड़े कदम उठाए जाने का संकेत दिया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी और शिंजो आबे ने किया बुलेट ट्रेन का शिलान्यास, 5 साल में दौड़ेगी

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद अब हम ‘बेनामी संपत्ति’ के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यह भ्रष्टाचार और कालेधन को समाप्त करने के लिए बड़ा कदम है। अगर भारत में कोई धन लूटा गया है और देश से बाहर जा चुका है तो हमारा कर्तव्य उसके बारे में पता लगाने का है।

गोवा में मोपा एयरपोर्ट का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में कई योजनाएं हैं और वह रुकने वाले नहीं हैं। मेरे साथ सहयोग कीजिए और 50 दिन तक मेरी मदद कीजिए और मैं आपको ऐसा भारत दूंगा जैसा आप चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बाढ़ से बिहार, गुजरात में 27 की मौत, असम में मामूली सुधार

इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ वक्त के लिए भावुक हो गए। रुंधे हुए गले से मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि कुछ ताकतें मेरे खिलाफ हैं जो मुझे जीने नहीं देना चाहतीं। वे मुझे बर्बाद कर सकती हैं, लेकिन मैं तैयार हूं।

इसे भी पढ़िए :  JNU में फूंका था मोदी का पुतला, कुलपति ने दिये जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि 2014 में लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया था, मैं वहीं कर रहा हूं। कैबिनेट की पहली बैठक से ही यह स्पष्ट हो गया था, जब मैंने काले धन पर एसआइटी बनाई थी।