नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार की ओर से 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट बैन किए जाने 5 दिन बाद रविवार(13 नवंबर) को इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को भरोसा दीजिए कि जनता को दो माह तक पूर्ण असुविधा देने और कालेधन की उगाही हो जाने के बाद क्या सबके खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर ये सब करने के बाद भी लोगों को 15 लाख नहीं मिले तो इसका मतलब होगा कि यह ‘फर्जिकल स्ट्राइक’ था। इसके साथ ही आम जनता का ‘फेक-एनकाउंटर’ भी।
मोदी जी, देश को भरोसा दिजीए कि जनता को 2 माह पूर्ण असुविधा देने और काले धन की उगाही के बाद सबके खाते में 15 लाख रु आयेंगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 13, 2016
लालू ने ट्वीट कर कहा ‘हम काले धन के विरूद्ध हैं, लेकिन आपके इस काम में दूरदर्शिता और क्रियान्वयन का पूर्ण अभाव दिख रहा है। आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए।
हम काले धन के विरुद्ध हैं पर आपके कृत्य में दूरदर्शिता और क्रियान्वयन का पूर्ण अभाव दिख रहा है।आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 13, 2016
मोदी सरकार से सवाल करते हुए लालू ने ट्वीट किया, ‘क्या सरकार 50 दिन के बाद आंकड़ा सावर्जनिक करेगी कि खातों में पैसे होने के बावजूद कितने लोग खाने और इलाज के अभाव और सदमे में मारे गए। मोदी बताएं कि अगर भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म करना चाहते हैं तो 2000 रुपये का नोट क्यों बनाया? आपकी इस मंशा पर देश को शंका है।’
मोदी बताये कि अगर करप्शन और काला धन समाप्त करना चाहते है तो 2000₹ का नोट क्यों बनाया? आपकी इस मंशा पर देश को शंका है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 13, 2016
उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी बताएं कि कितने पूंजीपतियों के कितने लाख करोड रूपये बैंकों पर बकाया है और उसकी उगाही के लिए सरकार क्या कठोर कदम उठा रही है।’ लालू ने पूछा कि ‘देश जानना चाहता है कि आम आदमी को परेशान करने से पहले बैंकों का लाखों-करोडों रूपया डकारने वाले डिफॉल्टर्स पर क्या कार्रवाई की जा रही हैं। ये उनको बचाने के लिए नाटक तो नहीं है।’
आम आदमी को परेशान करने से पहले ये बताओ बैंकों का लाखो करोड़ डकारने वाले "डिफॉल्टर्स" पर क्या कार्रवाई कर रहे है?ये उनको बचाने का नाटक तो नही
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 13, 2016
लालू ने कहा कि नाटकीय भाषणों से आम जनता को न सांत्वना मिलेगी और न दुःखों का अंत होगा। स्थिति विस्फोटक हो रही है, लोग परेशान हैं और आप भाषण पर भाषण फेंके जा रहे हैं।
नाटकीय भाषणों से आमजनता को ना सांत्वना मिलेगी और ना दुःखों का अंत होगा।स्थिति विस्फोटक हो रही है।लोग परेशान है और आप भाषण पर भाषण पेल रहे है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 13, 2016