अमित शाह की पीलीभीत रैली में नहीं पहुंची भीड़, खाली पड़ी रही कुर्सियां

0
अमित शाह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आज(शनिवार) को जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान सुबह से शुरू हो गया। पहले चरण में वेस्ट यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी एडी चोटी का ज़ोर लगा रही हैं। इसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को रैली करने पीलीभीत पहुंचे लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब उन्हें खाली पड़े मैदान को संबोधित करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी को गोद लेने चले BJP नेता योगी पर बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा कोर्ट में सिखाउंगी सबक

 

 

दरअसल, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के संसदिय क्षेत्र में रैली के दौरान पूरा मैदान खाली था। उनके भाषण को सुनने के लिए कोई भी मौजूद नही था इससे अंदाजा लगाया जा रहा है क्या 2014 के मुताबिक, बीजेपी में लोगों कि लोकप्रियता कम होती जा रही है। पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर चुनावी सभा में अमित शाह ने कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में सत्ता के सहयोग से बड़े पैमाने पर भू-माफिया जमीनों पर कब्जे करते रहे हैं। भाजपा की सरकार बनने पर उन्होंने कहा कि भू-माफिया को उल्टा लटका देंगे।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीरः त्राल में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी घिरे

 

क्लिक कर पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse