NCERT की 12वीं क्लास की किताबों में ‘गुजरात देगों’ से हटेगा ‘एंटी मुस्लिम’

0
NCERT
फाइल फोटो

NCERT जल्द ही 12वीं की किताबों में बदलाव करने जा रहा है। जी हां 2002 में हुए गुजरात दंगों को NCERT की किताबों में ‘एंटी मुस्लिम’ नहीं कहा जाएगा। इसे अब किताबों में ‘गुजरात दंगों’ के नाम से पढ़ाया जायेगा।
ये फैसला कोर्स रिव्‍यू कमेटी की बैठक में लिया गया। ये बैठक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी NCERT ने ली थी।
ये बदलाव कक्षा 12 की किताबों में किया जाएगा। इस किताब को साल 2007 में यूपीए की सरकार के समय छापा गया था। खबरों के मुताबिक, इस साल के अंत तक किताबों के रि‍प्रिंट होने के बाद ये बदलाव दिखाई देने लगेगा।

इसे भी पढ़िए :  तिरंगा वाले डोरमैट के बाद ऐमजॉन बेच रहा गांधी की तस्वीर वाला चप्पल

 

बता दें कि कक्षा 12 की पॉलिटिकल साइंस की टेक्‍स्‍टबुक Politics in India since Independence के पेज 187 पर Anti-Muslim riots in Gujarat नाम से ये विषय पढ़ाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अभी केवल टाइटल चेंज करने पर सहमति जताई गई है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के वोट बैंक में सेंध मारने गुजरात जाएंगे राहुल और सोनिया! पढ़िए कांग्रेस की क्या है प्लानिंग ?