मौलाना सय्यद शाह का ऐलान: ‘जाधव का जूता नवाज शरीफ के गले में डालो, मिलेगा 20 लाख का ईनाम’

0
मौलाना

आए दिन किसी न किसी बात को लेकर या किसी शख्स पर फतवा जारी होता रहता है। बीते दिनों सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले बयान पर फतवा जारी हो गया था। अब एक और नया मामला सामने आया है। जिस मौलाना ने सोनू पर फतवा जारी किया था अब उन्होंने ही भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में पाक के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट हमला: 'निकाह' था हमले का कोड, 'बाराती' थे आतंकी

मौलाना सय्यद शाह अतीफ अली अल कादरी ने कहा कि जो कोई कुलभूषण जाधव का जूता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गले में बांधकर उनकी भारत में परेड करवाएगा उसको वह बीस लाख रुपए देंगे।

दरअसल मौलाना कादरी सोनू निगम के अजान पर दिए गए बयान के बाद उनपर कथित फतवा जारी करने पर चर्चा में आए थे। कादरी ने कहा था कि जो कोई सोनू निगम को गंजा करके उनको जूते की माला पहनाकर घुमाएगा उसको वह वह दस लाख रुपए का इनाम देंगे।

इसे भी पढ़िए :  PoK को पाकिस्‍तान से आजाद कराने का अभियान छेड़े पीएम मोदी- बाबा रामदेव

कादरी के इस बयान के बाद सोनू निगम ने खुद अपने बाल कटवा लिए थे। सोनू ने गंजा होने के बाद कादरी से कहा था कि वह उस नाई को पैसे दे दें जिसने उनके बाल काटे। इसपर कादरी ने कहा था कि बात गंजा करके जूते की माला पहनकर घूमने की हुई थी। कादरी ने पैसे देने से यह कहकर मना कर दिया था कि सारी शर्त पूरी नहीं की गई।

इसे भी पढ़िए :  500,1000 के नोटों को बंद करने का फ़ैसला क्यों लेना पड़ा ? वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

सोनू निगम पर विवाद उनके एक बयान के बाद हुआ था। सोनू निगम ने ट्वीट करके कहा था कि उनके घर के पास एक मस्जिद है जिसमें होने वाली सुबह की अजान की वजह से उनकी नींद टूट जाती है।