देश में 22 हाइवे को रनवे में बदलने की तैयारी: नितिन गडकरी

0
22 हाइवेज़

देश भर में रनवे बनवाने के लिए परिवहन मंत्रालय द्वारा 22 हाइवेज़ को चौड़ा किया जाना है। एक प्रस्ताव पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय रक्षा मंत्रालय के साथ काम कर रहा है जिसके तहत विभिन्न राजमार्ग खंडों पर रनवे बनाए जाने हैं। इस संबंध में देश भर में 22 जगहों को चिन्ह्ति किया गया है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘इस प्रस्ताव के तहत राजमार्ग खंडों का विकास इस तरह से किया जाएगा कि उन्हें चौड़ा कर हवाई पट्टी बनाई जा सके। इससे दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी मिलेगी।’ गडकरी ने कहा कि मंत्रालय इस बारे में शीघ्र ही रक्षा मंत्रालय के साथ बैठक करेगा ताकि प्रस्ताव पर आगे काम किया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग ने दिया ईवीएम का डेमो, 3 जून से दलों को मिलेगा EVM से छेड़छाड़ साबित करने का मौका

अधिकारियों के मुताबिक दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों को मिलाकर एक समिति गठित की गई थी। समिति उन राजमार्ग खंडों के लिए औपचारिकताएं तय करेगी जिन्हें हवाई पट्टी के रूप में बदला जा सकता है। समिति इन खंडों की व्यावहार्यता, उनकी लंबाई व अन्य मुद्दों के बारे में चर्चा करेगी। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए चिन्हित 22 खंड देश के विभिन्न भागों में स्थित हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिर से गोवा के सीएम बन सकते हैं मनोहर पर्रिकर