खादी कलेंडर के बाद… अब इन जगहों से भी गायब हो जाएगी बापू की तस्वीर!

0
तस्वीर

खादी कलेंडर से बापू की तस्वीर हटाने का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी बीच एक खबर और आ गई। जिसके तहत गांधी जी की तस्वीर कुछ निर्धारित जगहों से हटा दी जाएगी। लेकिन इस सबके बीच अच्छी बात ये है कि ये सियासत का मुद्दा नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वे गांधी के स्केच, फोटो या लोगो और उनसे जुड़ी कोई भी चीज़ जैसे चश्मा, चरखा या घड़ी की तस्वीरों का सार्वजनिक शौचालय, कूड़ेदान या किसी अन्य गंदी जगह पर इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए, कैसे स्तनपान कराती हैं आलिया

आपको बता दें कि हाल ही में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने सभी स्वच्छता इनचार्ज को अडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रोग्राम को लागू करते समय किसी की भावनाएं आहत ना हों। मंत्रालय ने विभाग प्रमुखों को यही दिशानिर्देश सभी जिला और अन्य संबंधित अधिकारियों को जारी करने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप पर डाला अश्लील फोटो, एएसआई हुआ बर्खास्त

दरअसल छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में बदरुद्दीन कुरैशी नाम के शख्स ने एक याचिका दायर की। याचिका में गंदी जगहों पर बने सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर गांधी जी तस्वीरें, स्केच और उनसे जुड़ी चीजों के इस्तेमाल का विरोध किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के रास्ते चीन को घेर रहा है अमेरिका और जापान: चीनी अखबार