पाक में प्लेन की सेप्टी के लिए रनवे पर दिया गया बकरे की कुर्बानी, था काले जादू का शक

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान एयरलाइन के इस अंधविश्वासी कदम की आलोचना सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। एक यूजर ने लिखा है कि “ये काले जादू से निपटने का तरीका है।”  ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “दुनिया को फ्लाइट सेफ्टी में सुधार का तरीका पीआईए से सीखना चाहिए।”

इसे भी पढ़िए :  मेलबर्न के शॉपिंग सेंटर पर गिरा विमान, 5 लोगों की मौत


इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी पार्टी के नेता इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि “हैरत है कि हम इतने गर्त में जा रहे हैं, पीआईए दुनिया की टॉप एयरलाइंस में गिनी जाती थी और अब वो अपने विमानों की सुरक्षा के लिए बकरों की कुर्बानी दे रही है।”

इसे भी पढ़िए :  कोलंबिया प्लेन क्रैश: 75 की मौत, 6 को ज़िंदा बचाया गया, ब्राज़ील में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक

दूसरे ट्वीट में लिखा, “पीआईए की सेफ्टी और क्रेडिबिलिटी के तरीके से पता चलता है कि हमारे करप्ट रूलर्स कैसे देश को बनाना रिपब्लिक बना रहे हैं।”

इसे भी पढ़िए :  ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रेश

आपको हम बता दें कि 7 दिसंबर को एक विमान हादसे में 47 लोगों की मौत होने के बाद पीआईए ने अपने सभी नौ एटीआर प्लेन की उड़ान रोक दी थी।

 

http://hindi.cobrapost.com/world/at-least-48-killed-in-pakistan-plane-crash/44505

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse