पाकिस्तान एयरलाइन के इस अंधविश्वासी कदम की आलोचना सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। एक यूजर ने लिखा है कि “ये काले जादू से निपटने का तरीका है।” ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “दुनिया को फ्लाइट सेफ्टी में सुधार का तरीका पीआईए से सीखना चाहिए।”
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी पार्टी के नेता इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि “हैरत है कि हम इतने गर्त में जा रहे हैं, पीआईए दुनिया की टॉप एयरलाइंस में गिनी जाती थी और अब वो अपने विमानों की सुरक्षा के लिए बकरों की कुर्बानी दे रही है।”
दूसरे ट्वीट में लिखा, “पीआईए की सेफ्टी और क्रेडिबिलिटी के तरीके से पता चलता है कि हमारे करप्ट रूलर्स कैसे देश को बनाना रिपब्लिक बना रहे हैं।”
आपको हम बता दें कि 7 दिसंबर को एक विमान हादसे में 47 लोगों की मौत होने के बाद पीआईए ने अपने सभी नौ एटीआर प्लेन की उड़ान रोक दी थी।
http://hindi.cobrapost.com/world/at-least-48-killed-in-pakistan-plane-crash/44505