भारत के दबाव से घबराए नवाज, कहा: पाकिस्तान भारत से वार्ता के लिए तैयार

0
भारत पाकिस्तान

दिल्ली: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ वार्ता को तैयार है अगर नयी दिल्ली कश्मीर मुद्दे का समाधान करने को गंभीर है तो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ‘अशांति का मुख्य कारण’ कश्मीर मुद्दा है।
उन्होंने अजरबैजान के बाकू में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान ने लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए पेशकश की थी लेकिन भारत ने जवाब नहीं दिया। वह अजरबैजान के तीन दिनों के अपने दौरे के अंतिम दिन संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: पुलिसवालों को मिली कुछ महीने घर से दूर रहने की एडवाइजरी, पढ़िए-आखिर क्यों?

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने शरीफ के हवाले से बताया, ‘‘क्षेत्र में अशांति का मुख्य कारण कश्मीर है और मुद्दे के समाधान के लिए भारत को गंभीरता अवश्य दिखानी चाहिए और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों के तहत प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़िए :  तीन युवकों ने आईएसआईएस को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया: एनआईए

शरीफ ने भारत के आरोपों को खारिज कर दिया कि उरी में भारतीय सैन्य शिविर पर हमले में पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने कहा कि घटना के छह घंटे के अंदर भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगा दिए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर ऋषि कपूर के ट्वीट पर मचा बवाल

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार कोई घुसपैठ नहीं हुई।

उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में आए तनाव के बीच शरीफ का यह बयान सामने आया है। पिछले महीने हुए उरी हमले में 19 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।