पाक के दावे पर भारत की तरफ से कड़ा रिएक्शन आया है। विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने कहा, “ये पूरी तरह बेसलेस एलिगेशन है, सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी का पाक का दावा काल्पनिक है। भारत ने हमेशा अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को समझा है और उसे निभाया है। यह पाक स्पॉन्सर्ड टेररिज्म और टेररिस्ट्स को शरण देने जैसे मुद्दों से दुनिया का ध्यान हटाने की पाक की स्ट्रैटजी है।”
नीचे वीडियो में देखिए -पाकिस्तान के मुकाबले भारत के परमाणु हथियार किस हद तक विनाश करने में सक्षम हैं।