क्वेटा हमले को लेकर पाकिस्तान डूबा शोक में, वकीलों ने अदालतों का किया बहिष्कार

0

दिल्ली
बलूचिस्तान के क्वेटा के एक अस्पताल में आत्मघाती विस्फोट में 70 लोगों के मारे जाने पर पूरे पाकिस्तान में शोक की लहर है तथा वकीलों ने अपने साथियों की हत्या का विरोध करते हुए आज अदालतों का बहिष्कार किया और धरना दिया।

पाकिस्तान में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया। सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।

क्वेटा के एक अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के बाहर एकत्र हुए 200 वकीलों की भीड़ में कल एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था जिसमें 40 वकीलों सहित 70 लोग मारे गए और करीब 150 घायल हो गए। ये वकील अपने एक वरिष्ठ साथी की गोली मारकर हत्या किए जाने बाद अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के बाहर एकत्र हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  मैं चीनी निवेशकों का नौकर हूं: नवाज शरीफ के भाई

तालिबान के एक धड़े जमातुल अहरार और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

पाकिस्तान बार काउंसिल ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरे देश में वकील क्वेटा में कल हुई वकीलों की हत्या के विरोध में अदालती कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे।’’ क्वेटा में सभी कारोबार बंद रहे।

इसे भी पढ़िए :  वक्त आ गया है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता का मामला उठाया जाए: अमेरिका

हमले में दो फोटो पत्रकार भी मारे गए। मीडिया संगठनों ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि हमले में मारे गए ज्यादातर लोगों को कल सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  कोयला घोटाला मामला: CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ जारी रहेगी SIT जांच-सुप्रीम कोर्ट

बलूचिस्तान पुलिस ने प्रांतीय सरकार से कहा कि वह इस हमले की जांच के लिएा संयुक्त जांच दल का गठन करे।

हमले के बाद कल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की और सभी सुरक्षा एजेंसियों को आदेश दिया कि वे आतंकवादियों का सफाया करने के लिए पूरी ताकत से जवाब दें।