Use your ← → (arrow) keys to browse
जम्मू-कश्मीर में 8 जुलाई को हिज्बुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही अशांति फैली हुई है। वानी की मौत के बाद विभिन्न विरोध प्रदर्शनों में अब तक तीन पुलिसवालों समेत 75 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत का दावा है कि कश्मीर में हिंसा को पाकिस्तान बढ़ावा दे रहा है। गिलानी एवं अन्य अलगाववादी नेताओं ने भारतीय सांसदों से बातचीत से इनकार कर दिया था।
वहीं इस रविवार (18 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के उरी स्थित आर्मी कैंप पर चार आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकी मारे गए। भारत अधिकारियों के अनुसार सभी आतंकी पाकिस्तान से आए थे और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भेजे गए थे।
Use your ← → (arrow) keys to browse