एयरबेस पर बढ़ाई गई चौकसी
एयरबेस का सुरक्षा कवच मजबूत किया गया है। एयरबेस का प्रवेश द्वार पूरी तरह से सील किया गया है तथा प्रत्येक वाहन को कड़ी जांच के बाद गुजारा जा रहा है। वहीं आसपास स्थित पुलिस नाकों की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। वहीं एयरबेस की चारों दिशाओं में भी सुरक्षा हेतु प्रबंध पुख्ता किए गए हैं।
एयरफोर्स पूरी तरह चौकस है। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास उन सभी झाड़ियों को निरंतर काटना जारी है। बॉर्डर पर भी बीएसएफ के बाद दूसरी एवं तीसरी डिफेंस लाइन बनाई गई है। पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर एसपी रैंक के अफसर को स्थायी तौर पर तैनात कर दिया है।
महीने में कम से कम एक बैठक खुफिया एजेंसियों, सेना, एयरफोर्स, पंजाब पुलिस व बीएसएफ अधिकारियों के बीच होती है। पंजाब पुलिस ने भी बॉर्डर सहित पूरे जिले में सीसीटीवी लगा दिए हैं। रात को एयरफोर्स की ओर से हैलीकॉप्टर से आसपास के क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। एयरबेस स्टेशन के साथ लगते गांवों में नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
हमले की बरसी पर अलर्ट जारी
पुलिस ने तीन जनवरी तक अलर्ट जारी कर दिया है। एसएसपी नीलांबरी जगदले ने रविवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों को हिदायतें जारी कीं कि थाना मुखी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी लें।