पठानकोट हमले की बरसी आज, एक साल में कहां पहुंची जांच ? कब मिलेगा शहीदों को इंसाफ ?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एयरबेस पर बढ़ाई गई चौकसी

एयरबेस का सुरक्षा कवच मजबूत किया गया है। एयरबेस का प्रवेश द्वार पूरी तरह से सील किया गया है तथा प्रत्येक वाहन को कड़ी जांच के बाद गुजारा जा रहा है। वहीं आसपास स्थित पुलिस नाकों की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। वहीं एयरबेस की चारों दिशाओं में भी सुरक्षा हेतु प्रबंध पुख्ता किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, फ़ायरिंग के दौरान एक जवान शहीद

एयरफोर्स पूरी तरह चौकस है। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास उन सभी झाड़ियों को निरंतर काटना जारी है। बॉर्डर पर भी बीएसएफ के बाद दूसरी एवं तीसरी डिफेंस लाइन बनाई गई है। पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर एसपी रैंक के अफसर को स्थायी तौर पर तैनात कर दिया है।

महीने में कम से कम एक बैठक खुफिया एजेंसियों, सेना, एयरफोर्स, पंजाब पुलिस व बीएसएफ अधिकारियों के बीच होती है। पंजाब पुलिस ने भी बॉर्डर सहित पूरे जिले में सीसीटीवी लगा दिए हैं। रात को एयरफोर्स की ओर से हैलीकॉप्टर से आसपास के क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। एयरबेस स्टेशन के साथ लगते गांवों में नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  कैलिफोर्निया में तारिषि को दी गई श्रृद्धांजलि, हजारों लोगों ने जलाई मोमबत्ती

हमले की बरसी पर अलर्ट जारी 

पुलिस ने तीन जनवरी तक अलर्ट जारी कर दिया है। एसएसपी नीलांबरी जगदले ने रविवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों को हिदायतें जारी कीं कि थाना मुखी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी लें।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर : किस किस से लड़े सेना, जब आतंकियों के साथ चल रहा था एनकाउंटर तब सेना पर बरसाए जा रहे थे पत्थर

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse