प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले पड़ाव में मोजाम्बिक पहुंच गये हैं। वहां पर पीएम का भव्य स्वागत हुआ।
गौरतलब है कि इसी साल मई में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और जून में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन्ही अफ्रीकी देशों का दौरा किया था। भारत के
लिहाज़ से प्रधानमंत्री का इन अफ्रीकी देशों का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है कि वहां पर प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध है और मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों के चलते भारत का अफ्रीकी भागीदारों के साथ सहयोग लगातार बढ़ रहा है।
इसके साथ ही समुद्री सुरक्षा, कृषि, व्यापार और उद्योग के विकास, ऊर्जा और शिक्षा दोनों क्षेत्रों के लिए प्राथमिकता वाले मुद्दे हैं।