चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मंगलवार (21 जून) को भारत समेत दुनिया के कई देशों में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योग को विश्व दिवसों में शामिल करने के बाद दुनियाभर में योग को बढ़ावा मिलने लगा है। इस मौके पर देश-विदेश में कई कार्यक्रम हों रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चंडीगढ़ में हजारों लोगों के साथ योग किया। चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्पलैक्स में आयोजित समारोह में 35 हजार से अधिक लोगों के भाग लिया , जबकि चंडीगढ़ शहर के 100 विभिन्न स्थानों पर 10 हजार से अधिक लोगों के भाग लिया । इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया । योग को बढ़ावा देने के लिए भारत, अमेरिका, चीन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में योग पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए दुनिया के 170 से अधिक देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दूसरी ओर, द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को 57 केंद्रीय मंत्री देशभर में योग की अलख जगाया। वही उत्तर प्रदेश में ही दस मंत्री योग कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं, योगगुरु रामदेव जोधपुर मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 3000 से अधिक बीएसएफ जवानों के साथ किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वरा दिसंबर, 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था और 40 इस्लामिक राष्ट्रों समेत 190 से अधिक देशों ने योग के लिए एक विशेष दिन रखने की इस पहल का समर्थन किया। इसके बाद, पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पिछले साल 21 जून को पूरे विश्व में मनाया गया जिसमें मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ पर 36,000 लोगों के साथ योगाभ्या स किया था।