नोटबंदी, ईमानदार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई: राज्यसभा में पीएम मोदी

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

ईमानदार व्यक्ति को ताकत तब तक नहीं मिलेगी जब तक कि बेईमानों के खिलाफ कठोरता नहीं बरतेंगे। इसलिए इन कदमों का लाभ ईमानदार को ही मिलेगा।

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने धन्यवाद भाषण के दौरान नोटबंदी का मुद्दा तो उठाया ही साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र भी किया। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्वराज ने कहा मेरे पास इराक में गायब 39 भारतीयों के मारे जाने का नहीं हैं सबूत

पीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने कमेटी बनाई थी। उस वक्त मंत्री चव्हाण ने नोटबंदी का सुझाव दिया था गोडबोले जी की किताब में इसका जिक्र है, इंदिरा जी ने नहीं माना। इस पर सदन में मौजूद कांग्रेस के सदस्य हंगामा करने लगे। फिर मोदी ने कहा कि गोडबोले जी, इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं, मैं होता तो मैं केस कर देता। क्या आप सोए थे?

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा सांसद बने अमित शाह, विधानसभा से दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बुधवार को राज्यसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मौजूदा सरकार हर काम पहली बार कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि गुस्से और डांट से पीएम पद की गरिमा कम होती है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने साधा पीएम पर निशाना- दूध के धुले नहीं प्रधानमंत्री मोदी
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse