विपक्ष के हमले पर सरकार का पलटवार, नोटबंदी का जनता ने किया स्वागत, बेईमान परेशान

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले का जोरदार ढंग से बचाव करते हुए बुधवार(16 नवंबर) को सरकार ने राज्यसभा में कहा कि नोटबंदी का आम जनता ने स्वागत किया है, जबकि भ्रष्ट और कालाधन रखने वाले बेईमान लोग परेशान हो रहे हैं। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि यह कदम राष्ट्रहित में उठाया गया है, ताकि भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म किया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से बेहाल मीडिया: HT के 4 संस्करण बंद, 1000 पत्रकार बेरोजगार, ABP करेगा 500 की छंटनी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नोटबंदी के बारे में विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, काला धन और आतंकवाद पर लगाम कसने के उद्देश्य से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने के मोदी सरकार के फैसले का देश ने स्वागत किया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के विरोध में आज विपक्ष का जन आक्रोश दिवस, बिहार में ट्रेन रोककर प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का इस फैसले से चिंतित होना स्वाभाविक है।  गोयल ने कहा कि इस फैसले से देश में ईमानदार का सम्मान हुआ है और बेईमान का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कदम की वजह से कुछ परेशानी तो होनी ही थी, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने इसका समर्थन किया है।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम औरतों का मोदी पर आरोप- हमें सड़क पर खड़ा कर दिया, देखें वीडियो

गोयल ने कहा कि अगर कालाधन और भ्रष्टचार से मुकाबला करने की ताकत किसी में है तो वो भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी में है। गोयल ने दावा किया कि इस फैसले से महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी। और इसके साथ ही टैक्स रेट भी कम हो सकता है।