राज्य सभा में गुलाम का केंद्र पर हमला कहा, जब संसद के ATM में कैश नहीं तो कैसे माने कि गांवों में मिल रहे होंगे

0
गुलाम नबी आजाद

नोटबंदी के 27वें दिन भी बैंक की कतारों में कोई कमी नहीं आई है। जिसे लेकर विपक्ष लगातार संसद में सरकार पर हमला कर रहा है। सोमवार को भी दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब संसद के एटीएम में ही पैसा नहीं है तो कैसे मान लिया जाए कि गांवों में पैसे पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर में एम्स किसकी देन, भाजपा और सपा में श्रेय लेने की लगी होड़?

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का कहना था कि अगर सरकार ने जवाब दिया तो विरोध कर रहे सांसद अपनी-अपनी सीटों पर चल जाएंगे। लेकिन सरकार की तरफ से कहा गया कि शोर मचाना मुद्दे का हल नहीं है। नोटबंदी को लेकर संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया गया।

इसे भी पढ़िए :  गृह मंत्रालय का फरमान, तोंद वाले पुलिसकर्मियों को ‘सेवा पदक’ नहीं दिया जाएगा

गौरतलब है कि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर वोटिंग के प्रावधान में बहस की मांग कर रहा है तो सरकार नियम 193 के तहत बहस के लिए तैयार है जिसमें बहस के बाद वोटिंग का प्रावधान नहीं है। जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष ने वोटिंग, वोटिंग चिल्लाना शुरू कर दिया। इस तरह लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  साध्वी प्राची ने फिर दिया भड़काऊ भाषण, कांग्रेस और मुस्लिमों के खिलाफ खोला मोर्चा