गेंदबाज़ ने फेंकी ऐसी गेंद कि बल्ले के हो गए दो टुकड़े, देखिए वीडियो

0
गेंदबाज

क्या क्रिकेट के दौरान आपने कभी ऐसा होते देखा है कि गेंदबाज ने गेंद फेंकी हो और बल्ले के दो टुकड़े हो गए हों?ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेल गए पहले वनडे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 68 रन से जीत लिया। इस मैच में एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जो मैदान पर बहुत कम ही दिखाई देता है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पैट कमिंस को 42वां ओवर फेंकने के लिए गेंद थमाई। इस ओवर में पैट कमिंस ने इतनी तेज़ गेंद फेंकी कि बैट्समैन का बल्ला ही टूट गया। 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस ने आउट साइड द ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद फेंकी, जिसे मुनरो ने ड्रार्इव लगाने के लिए खेला। लेकिन गेंद इतनी तेज़ थी कि मुनरो के बल्ले के दो टुकड़े हो गए। बल्ले का एक हिस्सा कवर की तरफ जा कर गिरा। मुनरो के हाथ में सिर्फ बल्ले का हैंडल ही बचा था। हालांकि इस घटना के बाद भी मुनरो इस गेंद पर एक रन बनाने में कामयाब हो गए।

इसे भी पढ़िए :  अनिल कुंबले बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 324 रन बनाए थे। 325 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब ये घटना घटी तब तक कीवी टीम ने 236 रन बना लिए थे। मुनरो उस समय 38 रन बनाकर खेल रहे थे। सिडनी के मैदान पर खेला गया ये इस सीरीज़ का पहला वनडे मैच था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 68 रन से जीतकर इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इसे भी पढ़िए :  कैंसर से जूझ रहे पद्मश्री सम्मानित बॉक्सर की मदद को आगे आए गौतम गंभीर, इलाज के लिए किया आर्थिक सपोर्ट