बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब तक सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था। जिन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे। विराट ने उस आंकड़े को अब पार कर लिया है। हैदराबाद में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इसमें विराट कोहली ने दोहरा शतक जमाया। उसके बाद वह आउट हो गए। उन्होंने 204 रन बनाए।
कोहली ने 15 पारियों में 1116 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के ही वीरेंदर सहवाग के 2004-05 सीजन में बने रेकॉर्ड को तोड़ दिया। सहवाग ने 17 पारियों में 69.06 की औसत से 1105 रन बनाए थे।
कोहली ने 93 की औसत से ये रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो हाफ सेंचुरी लगाईं। गौरतलब बात यह है कि इस दौरान कोहली एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए। सहवाग ने भी 2004-05 के सीजन में चार शतक लगाए थे। सहवाग ने उस दौरान तीन हाफ सेंचुरी भी लगाईं थीं। सहवाग एक बार शून्य पर आउट हुए थे।