घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में से चार भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली और सहवाग के अलावा सुनील गावसकर और दिलीप वेंगसरकर भी इस सूची में शामिल हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच हैं जिन्होंने 1990 के घरेलू सीजन में 1058 रन बनाए थे। गूच ने इस दौरान 96.18 की औसत से रन बनाए थे। गूच ने इस सीजन में 4 शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे। गूच एक बार शून्य पर आउट हुए थे।
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 1979-80 के घरेलू सीजन की 21 पारियों में 51.35 की औसत से 1027 रन बनाए थे। गावसकर ने तीन सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी लगाई थी।
दिलीप वेंगसरकर इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं। वेंगसरकर ने 1986-1987 के सीजन में खेलीं 13 पारियों में 107.33 की औसत से चार सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी की मदद से 966 रन बनाए थे।