Ind vs Ban : मैच का दूसरा दिन, विराट दोहरा शतक बनाकर आउट, भारत- 517/5

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में से चार भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली और सहवाग के अलावा सुनील गावसकर और दिलीप वेंगसरकर भी इस सूची में शामिल हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच हैं जिन्होंने 1990 के घरेलू सीजन में 1058 रन बनाए थे। गूच ने इस दौरान 96.18 की औसत से रन बनाए थे। गूच ने इस सीजन में 4 शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे। गूच एक बार शून्य पर आउट हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  उमर खालिद ने किया वीरेंद्र सहवाग पर वार, कहा- वह भारत नहीं, BCCI के लिए खेलते थे

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 1979-80 के घरेलू सीजन की 21 पारियों में 51.35 की औसत से 1027 रन बनाए थे। गावसकर ने तीन सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी लगाई थी।

इसे भी पढ़िए :  अरविंद केजरीवाल की नजर में सहवाग हैं 'गरीब किसान' जानिए- क्यों?

दिलीप वेंगसरकर इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं। वेंगसरकर ने 1986-1987 के सीजन में खेलीं 13 पारियों में 107.33 की औसत से चार सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी की मदद से 966 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़िए :  युवराज और हेजल की शादी की तैयारी पूरी, इस डेरा प्रमुख से आशीर्वाद लेगा जोड़ा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse