मोदी भाषण देते रहे, केजरीवाल सोते रहे

0
केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शायद स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण पंसद नहीं आया। वह सोमवार को प्रधानमंत्री स्पीच के दौरान झपकी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। केजरीवाल वीआईपीज के लिए लगी सीट पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के पास बैठे थे। केजरीवाल की यह तस्वीर पलक झलकते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरावील भी झपकी लेती नजर आ रही हैं। इसके बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके इसका यह कहकर बचाव किया कि लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच काफी बोरिंग थी।

सिसोदिया ने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी आंखें मूंदे दिखाया गया है । इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने तकरीबन 90 मिनट तक भाषण दिया।

इसे भी पढ़िए :  संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र में हमेशा से ही तमाम मसलों पर तकरार होती रही है। अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में यहां तक कह डाला था कि पीएम मोदी इतने फ्रस्टेट हैं कि वह उनकी हत्या भी करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  गोरक्षकों पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट