नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियों की राय अलग-अलग है। यहां तक की सत्तारूढ़ भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने नोटबंदी के मामले में विपक्ष का साथ दिया है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी का खुलकर समर्थन किया है।
बिहार में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी जहां नोटबंदी का विरोध कर रही है, वहीं नीतीश कुमार ने 500 और 1000 रूपये के नोट पर प्रतिबंध लगाए जाने की हिमायत करते हुए बुधवार(16 नवंबर) को कहा कि केंद्र सरकार को बेनामी संपत्ति पर भी जल्द हमला करना चाहिए।
मधुबनी में चेतना सभा में नीतीश ने कहा कि मैं इसका हिमायती हूं, इससे दो नंबर का जाली नोट अपने आप समाप्त होगा और दो नंबरी कारोबार कर कालाधन पैदा करने वालों का कालाधन बर्बाद होगा।
नीतीश ने कहा कि वह पूरी तरह नोटबंदी के पक्ष में हैं। बिहार के सीएम ने केंद्र से मांग की कि बेनामी संपत्ति पर भी नजर रखे। उन्होंने कहा कि लोगों के पास जो बेनामी संपत्ति है, इस पर भी नजर रखिए। केंद्र सरकार को बेनामी संपत्तियों पर भी जल्द से जल्द हमला करना चाहिए।