स्मार्ट सिटी: 27 नए शहरों की लिस्‍ट जारी, जानिए, कौन से हैं नए शहर?  

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध अमृतसर और अजमेर उन नए स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल हैं, जिनकी घोषणा मंगलवार(20 सितंबर) को शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने की।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सरकार साल 2022 तक देश में 100 स्मार्ट शहरों का विकास करना चाहती है, जिनमें से अब तक 60 का चयन कर लिया गया है। इससे पहल जनवरी में 20 स्मार्ट शहरों और मई में 13 स्मार्ट शहरों का चयन किया गया। शेष स्मार्ट शहरों का चयन 2018 तक कर लिया जाएगा।

इस मिशन के तहत चयनित शहरों को निर्बाध बिजली और पेयजल आपूर्ति के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी, ई गवर्नेस और गुणवत्तापूर्ण आधारभूत संरचना प्रदान करना शामिल है।

नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह प्रतिस्पर्धा के पहले दौर में भाग लेने वाले शहरों ने जो उत्साह और उत्कंठा दिखाई है, वह इस बात का सबूत है कि शहरी पुनरुत्थान सही दिशा में अग्रसर है।

इसे भी पढ़िए :  देखें वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो LIVE

उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा आधारित चयन ने शहरों को अपना मूल्यांकन करने का अवसर दिया। उन्हें यह अवसर मिला कि अपने मौजूदा बुनियादी ढांचे का समेकित मूल्यांकन कर सकें और अपने विकास की गतिविधियां शुरू कर सकें। उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह योजना सही दिशा में और निर्धारित कार्यक्रम से आगे चल रही है।

मंत्री ने कहा कि इन 27 शहरों ने 66,883 करोड़ रूपये के कुल निवेश का प्रस्ताव किया है। स्मार्ट सिटी मिशन का क्रियान्वयन 27 से अधिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों तक फैला है और अब तक चुने गए 60 शहरों द्वारा 1,44,742 करोड़ रुपये का स्मार्ट सिटी निवेश प्रस्तावित है।

इसे भी पढ़िए :  दीपिका पादुकोण की सालाना कमाई 1 करोड़ डॉलर के पार, विश्व की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में शामिल

नायडू द्वारा घोषित 27 नये स्मार्ट शहरों की सूची में स्वर्ण मंदिर के शहर अमृतसर को पहला स्थान मिला है। स्मार्ट शहरों की तीसरी सूची में जिन तीर्थ और पर्यटन संबंधी 8 शहरों को स्थान मिला है, उनमें वाराणसी, उज्जैन, अजमेर, तिरुपति, आगरा, नासिक, मदुरै और तंजावुर शामिल हैं। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले शहरों की संख्या 60 हो गई है।

देश के 63 शहरों के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा में चुने गए शहरों की घोषणा करते हुए नायडू ने बताया कि नये 27 स्मार्ट शहरों ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत 66,883 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है, जिसमें क्षेत्र आधारित विकास के तहत 42,524 करोड़ रुपये और प्रौद्योगिकी आधारित शहरी विकास के लिए 11,379 करोड़ रुपये शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: ज्योतिषियों पर यकीन करें तो ये होंगे चुनाव के नतीजे

जिन 12 राज्यों के 27 स्मार्ट शहरों की घोषणा की गई है, उनमें महाराष्ट्र से 5, तमिलनाडु से 4, कर्नाटक से 4, उत्तर प्रदेश से 3, पंजाब से 2, राजस्थान से 2 शहर शामिल हैं। नगालैंड और सिक्किम ने स्मार्ट शहरों की सूची में पहली बार स्थान प्राप्त किया है।

नायडू ने कहा कि आज की घोषणा के बाद स्मार्ट सिटी योजना के कार्यान्वयन का दायरा 27 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक बढ़ गया है। कार्यान्यवन चरण में जिन 9 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को प्रवेश करना है, उनमें उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, पुदुचेरी, लक्षद्वीप, दमन एवं दियु तथा दादरा, नागर एवं हवेली शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन तयशुदा समय से आगे चल रहा है।