आज चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी, पढ़िए-विदेश जाएंगे तो आपके लिए क्या लेकर आएंगे ?

0
मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार से चार देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। 6 दिवसीय विदेश दौरे के तहत पीएम मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस जाएंगे। द्विपक्षिय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। पिछले तीस सालों में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का स्पेन का पहला दौरा होगा। पीएम मोदी फ्रांस के नवनियुक्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे।

मोदी ने कहा कि वह और मर्केल व्यापार और निवेश, सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबला, नवोन्मेष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, शहरी बुनियादी ढांचा, रेलवे और नागर विमानन, स्वच्छ उर्जा, विकास सहयोग, स्वास्थ्य और वैकल्पिक चिकित्सा पर जोर देते हुए सहयोग का भावी रोडमैप तैयार करेंगे। जर्मनी को मूल्यवान सहयोगी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मन दक्षताएं भारत के रुपांतरण के लिए उनकी दृष्टि के साथ सटीक बैठती है।

इसे भी पढ़िए :  भारत को करारा झटका, पाकिस्तान से सहयोग बढ़ाएगा रूस, पुतिन ने नवाज को किया वादा

प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी यात्रा का मकसद इन देशों के साथ भारत की आर्थिक भागीदारी को बढ़ाना और निवेश को आकर्षित करना है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने विदेश दौरे के एजेंडे की जानकारी दी है। पीएम के छह दिन के विदेश दौरे की शुरुआत जर्मनी से होगी। वह जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल से भारत-जर्मनी अंतरसरकारी परामर्श (आईजीसी) के तहत वार्ता करेंगे। मोदी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमायर से भी मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ग्रामीण इलाकों के लिए मोदी सरकार लाई खास योजना, महिलाएं चलाएंगी बस

ये है पीएम का पूरा कार्यक्रम

सोमवार को पीएम मोदी जर्मनी पहुंचेंगे, जहां वह एंजेला मर्केल के साथ वार्ता करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री जर्मनी से स्पेन जाएंगे। पीएम मोदी का स्पेन दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहां वह राजा फिलिप VI और राष्ट्रपति मैरियोन राजॉय के साथ वार्ता करेंगे। इस द्विपक्षीय वार्ता में अर्थव्यवस्था और आतंकवाद सहित कई महत्वपू्र्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

31 मई से 2 जून तक पीएम मोदी रूस में रहेंगे। इस तीन दिन के दौरे में दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएंगे। रूस से भी भारत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता करेगा। 2 जून को रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे, जहां भारत ‘अतिथि देश’ है।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE: माल्या के बाद...देश के दूसरे सबसे बड़े भगोड़े पर कोबरापोस्ट और टाइम्स नाउ का बड़ा खुलासा

रूस के बाद आखिर में पीएम मोदी 2 जून को फ्रांस पहुंचेंगे। यहां वह तीन जून को फ्रांस के नवनियुक्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। यहां दोनों राजनेता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और भारत की स्थायी सदस्यता पर चर्चा करेंगे।