नई दिल्ली: देश में स्वराज अभियान की अमन समिति की शांति का पैगाम लेकर निकले प्रशांत भूषण को शक है कि आतंकी बुरहान वानी मुठभेड़ में नहीं मारा गया बल्कि उसकी हत्या की गई है।उनका कहना है कि ‘वानी को मुठभेड़ में मारा गया कि या उसे मार दिया गया इसका निर्णय जांच के बाद होगा’।मीडिया से उन्होने ये भी कहा कि कश्मीर समस्या का हल सेना नहीं है।
प्रशांत ने कहा कि ‘कश्मीर में बुरहान वानी को जिस मुठभेड़ में मारा दिखाया गया, वह असली था या नकली ये जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा’।उन्होने कहा कि ‘सरकार को समस्या की जड़ तलाशनी चाहिए, ना कि सम्मोहित होकर आतंकवादी बने कश्मीरी युवको को खोज खोज कर मारने का प्रयास करना चाहिए’।उन्होने कहा कि ‘मेरी केंद्र सकरार से अपील है कि वह कश्मीर के समाधान के लिए अन्य तरीके भी खोजे’। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रशांत भूषण के साथ स्वराज अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव, प्रोफ़ेसर आनंद कुमार और तीस्ता सीतलवाड़ ने का कि ‘देश में आरएसएस के एजेंडे के तहत साम्प्रदायिकता का माहौल बनाया जा रहा है’।