जालंधर: सिख धर्म के प्रति आम आदमी पार्टी की सोच भले कुछ भी हो, लेकिन संत समाज उससे काफी नाराज है। दिल्ली में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के बाहर प्याऊ तोड़ने, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को समर्पित छुट्टी रद करने, जरनैल सिंह भिंडरावाले को कथित तौर पर भस्मासुर कहने, भगवंत मान द्वारा कथित तौर पर शराब पीकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में जाने व पिछले दिनों चुनाव मैनिफेस्टो में श्री दरबार साहिब के साथ झाड़ की फोटो लगाने से आक्रोशित संत समाज ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दे डाली है। चेतावनी में कहा गया है कि केजरीवाल पंथ की बेअदबी मामले में श्री दरबार साहिब आकर माफी मांग लें, नहीं तो सिख संगठन उनसे माफी मंगवा लेगा। माफी एक-एक मुद्दे का नाम लेकर समूह में मांगनी पड़ेगी। शनिवार को सरमस्तपुर में संत समाज की बैठक में दमदमी टकसाल के मुखी व संत समाज के प्रधान ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि केजरीवाल एंड कंपनी पंथ विरोधी हरकतें करके न सिर्फ सिख पंथ को चुनौती दे रही है बल्कि पंजाब की शांति एवं अमन कानून की स्थिति पर भी गंभीर सवालिया निशान लगा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में माहौल खराब होने की ताक में बैठे ऐसे तत्वों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।