नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर जारी बहस के बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद ने रविवार(4 सितंबर) को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ‘टेजर गन’ का आघात अपने ऊपर लेकर सहयोगियों को चौंका दिया।
टेजर गन के प्रदर्शन के दौरान डीजीपी ने इसका असर जानने के लिये इसे खुद पर इस्तेमाल करने को कहा और उनके इस आदेश का पालन भी किया गया। टेजर गन बिजली का झटका देने वाली बंदूक है। इसके आघात से कुछ सेकेंड के लिये शरीर अकड़ जाता है। हालांकि इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है।
जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर छिड़ी बहस के बीच प्रदेश पुलिस के मुखिया द्वारा टेजर गन का आघात जानने की इस हिम्मत की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है।
Kudos to @Uppolice DGP @javeeddgpup for taking Taser shot on himself during a demo. Taser a nonlethal electroshock pic.twitter.com/7qJzxELRS0
— IPS Association (@IPS_Association) September 4, 2016
आईपीएस एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डीजीपी की इस हिम्मत की दाद दी है। ट्वीट में यह भी बताया गया है कि टेजर गन शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती।