राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अश्लील मैसेज भेजने वाले को ऐसे किया बेनकाब

0
राष्ट्रपति की बेटी

नई दिल्ली। अश्लील मैसेज भेजने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब महत्वपूर्ण हस्तियों को भी शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही मैसेज एक शख्स ने राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को भेजे हैं। खुद शर्मिष्ठा ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने मैसेज को अधिक से अधिक टैग और शेयर कर लोगों तक पहुंचाने की अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा परिषद, सीरिया में संघर्ष विराम की पुष्टि के लिए प्रस्ताव लाए: रूस

शर्मिष्ठा ने कहा कि एक शख्स पार्थ मंडल मुझे गंदे सेक्सुअल मैसेज भेज रहा है। मैंने पहले तो नजरअंदाज किया फिर उसे ब्लाक कर दिया। तब मुझे लगा कि मेरी चुप्पी उसे और शिकार करने को उकसा सकती है। ब्लाक करना, सूचना देना काफी नहीं है। मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक पहचान कराना और उन्हें शर्मिंदा करना जरूरी है। मैं उसके प्रोफाइल और मैसेज का स्क्रीन शॉट लगा रही हूं, मैं उसे टैग भी कर रहा हूं। प्लीज इसे शेयर और टैग करें ताकि ऐसी घटनाओं को कोई हल्के से ना ले।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के कारण जीडीपी के साथ हर सेक्टर में बड़ी गिरावट

मीडिया से बातचीत में शर्मिष्ठा ने कहा कि मैं पुलिस में जाऊंगी, मेरी तरह हजारों महिला हैं जो इसका शिकार हैं। क्योंकि मैं राष्ट्रपति की बेटी हूं तो शायद पुलिस थोड़ा एक्शन ले। मैं इस स्थिति से आम महिला होने के नाते लड़ना चाहती हूँ। मैं राष्ट्रपति की बेटी हूं इसलिए मुझे स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहिए। मैं रिक्वेस्ट करुंगी कि इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ऐसे लोगों को एक्सपोस करें और चुप न बैठें।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को जनता ने लाल किले से इन मुद्दों पर दी बोलने की सलाह...