गुजरात किसानों का पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोल, कहा- पाक को नहीं बेचेगें सब्जियां

0
गुजरात

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ते को देखते हुए गुजरात के सब्जी व्यापारियों ने पाकिस्तान में सब्जियों खासकर के टमाटर और मिर्च की सप्लाई बंद करने का फैसला किया है। इस सब से गुजरात के किसानों और सब्जी व्यापारियों को हर दिन लगभग 3 करोड़ का कारोबार प्रभावित कर होगा।

इसे भी पढ़िए :  बीएमसी चुनाव: भाजपा ने शिवसेना पर कांग्रेस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया

अहमदाबाद जनरल कमीशन एजेंट एसोसिएशन के महासचिव अहमद पटेल ने कहा कि हर रोज गुजरात सब्जियों के 50 ट्रक खासकर से टमाटर और मिर्च वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेजता है लेकिन पिछले दो दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव के बाद यह बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत

ने आगे कहा, 1997 के बाद, ऐसा पहली बार हुआ है कि गुजरात व्यापारियों ने पाकिस्तान के लिए सब्जियों की सप्लाई बंद करने का फैसला किया है। इस सब से सब्जी विक्रेताओं को हर दिन 3 करोड़ रुपये का नुकसान सहन करना होगा लेकिन राष्ट्रीय हित व्यक्तिगत हित से ऊपर है। हालांकि, बांग्लादेश, खाड़ी देशों, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के लिए सब्जियों कि सप्लाई जारी रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  संसद में आ रहा है एक अनूठा विधेयक, शादियों में अंधा-धुंध खर्चों पर अब लगेगी लगाम