दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती पर पीएम मोदी बोले- उन्होंने एक विचार को विकल्प बना दिया

0
दीनदयाल उपाध्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कम्प्लीट वर्क्स ऑफ दीनदयाल उपाध्याय’ के 15 संस्करण वाले संग्रह का विमोचन किया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी हिस्सा लिया। मोदी ने कहा कि कोई भी पंडित के बारे में सोचता है तो सादगी की छवि उभर के आती है, मुझे उनके दर्शन का सौभाग्य नहीं मिला।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने इस तरह से किए अपने काले धन सफेद ?

दीनदयाल उपाध्याय के जन्म के 100 साल पूरे होने के मौके पर सरकार उनके संदेश का प्रसार करने के लिए प्रयास कर रही है। ‘द कम्प्लीट वर्क्स ऑफ दीनदयाल उपाध्याय’ संग्रह में दीनदयाल के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ-साथ 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध, ताशकंद समझौता और गोवा की मुक्ति जैसे विषयों को भी इसमें शामिल किया गया है। जन संघ की यात्रा के बारे में भी किताब में जानकारी मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेताओं से बोले मोदी- मैं कर रहा हूं यूपी चुनाव प्रचार का नेतृत्व , किसी की दखलअंदाजी नहीं सहूंगा

प्रधानमंत्री ने बीजेपी के लिए कहा कि बहुत कम वक्त में एक पार्टी ने विपक्ष से लेकर विकल्प तक का सफर किया और यह दीनदयाल जी द्वारा रखी गई मजबूत नींव के चलते ही हो पाया। उन्होंने संगठन आधारित राजनीतिक पार्टी का विचार दिया और 1967 में देश को कांग्रेस का विकल्प मिला। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का कार्यकाल लंबा नहीं था, लेकिन उन्होंने एक विचार को विकल्प बना दिया।

इसे भी पढ़िए :  अतिउत्साही गौरक्षकों पर राज्य कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे: केंद्र