पीएम मोदी की पाठशाला, जेटली ने GST को बताया ऐतिहासिक कदम

0
जीएसटी

देश में जीएसटी लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में पीएम मोदी और वित्तमंत्री की पाठशाला आयोजित की जा रही है, जहां पर भारी संख्या में लोग जुट गए हैं।

फिलहाल वित्तमंत्री अरुण जेटली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। जेटली ने कहा कि GST लागू होना देश के लिए ऐतिहासिक कदम है और हमें इसे लागू करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि भारत के बढ़ते बाजार और मजबूत अर्थव्यवस्था की वजह से आज पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है।

इसे भी पढ़िए :  12 बजे तक की 5 बड़ी खबरें और उन पर चर्चा, सिर्फ 10 मिनट के बुलेटिन में

इस दौरान वह चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) के सिलेबस में बदलाव की घोषणा करेंगे। दरअसल, जीएसटी लागू होने से टैक्सों में बदलाव हुआ है, जिसके चलते सिलेबस में परिवर्तन करना पड़ रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जीएसटी पर भी विस्तार से चर्चा कर सकते हैं। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जी रामास्वामी के मुताबिक देश में करीब दो लाख चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

इसे भी पढ़िए :  जानिए कैसे अमेरिका से चोरी कर अपना कानून बना रहा भारत ?

भविष्य में इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है। ICAI की ओर से सीए की प्रवेश परीक्षा दो से 16 नवंबर तक देश के 172 शहरों में आयोजित करेगा। इसके अतिरिक्त अबू धाबी, दुबई, काठमांडू और मस्कट में भी सीए की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  के.के वेणुगोपाल होंगे अगले अटॉर्नी जनरल, मुकुल रोहतगी की लेंगे जगह