द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के कार्यक्रम को इस वक्त पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में पहुंचकर पीएम मोदी ने सीए के नए सिलेबस को लॉन्च किया। उन्होंने ICAI को स्थापना दिवस की बधाई दी, जिसके बाद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस पर पीएम मोदी ने लोगों का शुक्रिया अदा किया।
पीएम मोदी ने कहा कि GST भारत के अर्थव्यवस्था में एक नई राह की शुरुआत है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को देश की संसद ने पवित्र अधिकार दिया है। जीएसटी आर्थिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। सीए अर्थजगत में बड़े स्तंभ है। अकाउंटेंट पर देश की आर्थिक जिम्मेदारी होती है। इस दौरान मोदी ने शास्त्रों के अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंड अर्थजगत के ऋषि-मुनि हैं, जो इस क्षेत्र में मार्ग दिखाते हैं।
इस दौरान मोदी ने सीए से कहा कि मेरी और आपकी देशभक्ति में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता देश को संकट से उबार देती है, लेकिन अगर उस देश में कुछ लोगों को चोरी करने की आदत पड़ जाए, तो वह देश कभी नहीं उठ पाता. सारे सपने टूट जाते हैं और विकास रुक जाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने कई कानून बनाए गए हैं और पुराने कानूनों को सख्त किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीयों द्वारा जमा राशियां अब तक के रिकॉर्ड में सबसे नीचे स्तर पर पहुंच गई है.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के आने के बाद स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के कालेधन में 45 फीसदी की कमी आई है, जबकि साल 2013 में विदेशों में जमा कालेधन में 42 फीसदी इजाफा हुआ था. यह कालेधन के खिलाफ कार्रवाई का नतीजा सामने है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद सीए को बहुत काम करना पड़ा. यहां तक सीए को अपनी छुट्टियां रद्द करनी पड़ी. तीन लाख से ज्यादा कंपनियां शक के घेरे में हैं. इसके अलावा एक लाख कंपनियों पर एक कलम में ताला लगा दिया. रजिस्टर्ड कंपनियों को एक झटके में खत्म कर दिया. ऐसा बड़ा फैसला कोई देशभक्ति ही ले सकता है. शेल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में इनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि
इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कार्यक्रम को संबोधित किया और जीएसटी के फायदे बताए.
जेटली ने कहा कि GST लागू होना देश के लिए ऐतिहासिक कदम है और हमें इसे लागू करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि भारत के बढ़ते बाजार और मजबूत अर्थव्यवस्था की वजह से आज पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है. जेटली की मानें तो विकसित होने के लिए मानसिकता बदलनी होगी और आधे-अधूरे रवैये के साथ देश को नहीं बदला जा सकता है.
वित्तमंत्री ने कहा कि दुनिया में आर्थिक मंदी के बावजूद भारत तेजी आर्थिक मोर्चे पर अागे बढ़ रहा है. जीएसटी से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार खत्म होगा. अभी तक टैक्स चोरी के रास्ते ढूंढे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कुछ दिनों में उम्मीद करता हूं कि जम्मू एवं कश्मीर इसको लागू कर लेगा. कुछ लोग विरोध करेंगे, लेकिन विरोध के साथ भी लोकतंत्र चलता है. ऑनलाइन से नीलामी से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. हमने भ्रष्टाचार के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है. पहले राजनीति से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात होती थी. टैक्सेशन प्रणाली को ऑनलाइन किया. इससे भ्रष्टाचार में लगाम लगी.