मदरसे के प्रिंसिपल की सूझबूझ से टला दंगा, दो धर्मों को आपसे में लड़ाने की थी साजिश

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse
मदरसे के प्रिंसिपल रुकमन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘यहां बसने से 25 साल पहले, मैंने अपने पैतृक शहर गोरखपुर में काफी झगड़े देखे हैं। मैं जानता हूं कि दंगा कैसे शुरू होता है और कैसे दोनों तरफ के लोगों को इससे नुकसान होता है। मैं नहीं चाहता कि और लोगों को इससे कोई तकलीफ हो’

हमले के दो दिन बाद रुकमन को अहसास हुआ कि यह दंगा भड़काने की सोची समझी साजिश थी। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ वो कुछ उपद्रवियों का काम था जो अब एक धार्मिक समूह के यहां छुपते फिर रहे हैं।’ वहीं प्रेम नगर मदरसे के शिक्षक मोहम्मद इकराम ने कहा, ‘हमें ऐसा कुछ किये जाने की आशंका पहले से थी।’

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की पाठशाला, जेटली ने GST को बताया ऐतिहासिक कदम

इलाके में तनाव का माहौल शाम 7.30 बजे से बनना शुरू हो गया था जब खालिद और हसन के साथ मौजूद 14 साल का अब दुस सलाम भागते हुए यहां आया और सभी को घटना के बारे में बताया। कुछ अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में मौजूद तीन युवक पिछले कुछ दिनों से यहां शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। रुकमन ने बताया कि वे ईद की कुर्बानी हमेशा बंद दरवाजे के पीछे देते हैं ताकि अन्य समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत ना हों। हम मवेशियों की चीख को भी दबाने की कोशिश करते हैं और उनके शरीर के लगभग सभी अंगों का इस्तेमाल करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सावधान: अपने अकाउंट में दूसरे का पैसा जमा कराना पड़ेगा महंगा

इकरम ने कहा कि खालिद और हसन एहतियात के तौर पर देर शाम मवेशियों के अवशेष बोरे में भर कर ले जा रहे थे ताकि बाद में किसी तरह की कोई मुसीबत ना हो। वैसे इलाके में गाय कुर्बान किए जाने की अफवाहें भी फैलाई जा रही थी लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उपद्रवियों को कोई मौका नहीं मिला।

उधर जिन युवकों पर पिटाई का आरोप लगा है, उनके परिवार वालों ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि खालिद और हसन अपने साथ मानव अवशेष लेकर जा रहे हैं। आरोपी नवीन, राजू, अभिषेक और देवेश ने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी अनजान नंबर से गोरक्षक दल में शामिल होने के लिए फोन आया था। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें दो गुटों में तनाव की जानकारी देते हुए फोन आया था।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत की हद! पहले की महिला की हत्या फिर डेड बॉडी के साथ किया रेप

कुछ फोन कॉल्स और वाट्सऐप मेसेज का नतीजा यह हुआ कि 25-30 लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसने खालिद और हसन पर हमला कर दिया पर वक्त पर पुलिस की मुस्तैदी ने दोनों युवकों की जान बचा ली। शुक्रवार शाम तक प्रेम नगर में हालात पूरी तरह काबू में आ गए थे। इस बीच इस मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से जल्द रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सदस्य प्रवीण दवार ने सरकार से घायलों का इलाज कराने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse