बिहार में सत्ता के रौब के चलते एक और बार रोड रेज का मामला सामने आया है, जिसमें राजद नेता के बेटे ने मामूली विवाद पर एक यूवक को चाकू मार दिया। सूबे के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल लालू यादव की पार्टी आरजेडी के विधायक बीरेंद्र सिन्हा के बेटे ने रोड रेज के मामले में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी हुए 26 वर्षीय युवक को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज करते हुए उनके बेटे कुणाल को अरेस्ट कर लिया है।
Aurangabad, Bihar: RJD MLA Virendra Sinha’s son stabbed a man for not letting his car pass on the road, last night; has been sent to jail.
— ANI (@ANI_news) September 17, 2016
मामला ओवरटेक को लेकर हुआ था जिससे दोनो में गंभीर विवीद शुरू हो गया। गुस्साए विधायक पुत्र ने युवक पर चाकू से हमला बोल दिया। इसके बाद कुणाल को पुलिस ने औरंगाबाद के दाऊद नगर इलाके से अरेस्ट कर लिया गया।