भारत-फ्रांस के बीच फाइनल हुआ राफेल विमान डील, पाकिस्तान और चीन के उड़े होश!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पढ़िए – कितना घातक हो रफाएल विमान – 

1 – रफाएल विमान परमाणु मिसाइल डिलीवर करने में सक्षम होता है। हर विमान में यह खूबी नहीं होती है।

2 – इसके अंदर जिस तरह के हथियारों की इस्तेमाल करने की क्षमता है वो दुनिया में सबसे सुविधाजनक है।

3 – इसमें दो तरह की मिसाइलें हैं। एक की रेंज डेढ़ सौ किलोमीटर है तो दूसरी की रेंज क़रीब तीन सौ किलोमीटर की है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद पर पाकिस्तान ने मानी अपनी गलती

4 – इतना अत्याधुनिक विमान फ़िलहाल भारत के दो मुख्य प्रतिद्वंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन के पास भी नहीं।

5 – रफाएल विमान मिराज 2000 का एडवांस्ड वर्जन है। भारतीय एयरफ़ोर्स के पास 51 मिराज 2000 है और इन्हें मिराज 2000-5 में अपग्रेड किया जा रहा है।

6 – इससे इनकी क्षमता काफ़ी हद तक बढ़ने वाली है। इससे भारतीय एयरफोर्स को बहुत ताकत मिलेगी। भारत को अभी पर्याप्त संख्या में ऐसे अत्याधुनिक विमानों की ज़रूरत है। ये ज़रूरत एक हद तक इस अपग्रेड तक पूरी होगी।

इसे भी पढ़िए :  पेरिस में मल्लिका सहरावत पर जानलेवा हमला और लूटपाट की कोशिश

7 – इससे इनकी क्षमता काफ़ी हद तक बढ़ने वाली है। इससे भारतीय एयरफोर्स को बहुत ताकत मिलेगी। भारत को अभी पर्याप्त संख्या में ऐसे अत्याधुनिक विमानों की ज़रूरत है। ये ज़रूरत एक हद तक इस अपग्रेड तक पूरी होगी।

इसे भी पढ़िए :  सहवाग ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- छोटे हमले नहीं, पाक को बड़ी खुराक की ज़रूरत

8 – भारत ने पहले मिराज 2000 के दो स्क्वैड्रन लिए थे। दस साल बाद एक स्क्वैड्रन इसमें जोड़ा गया। हो सकता है रफाएल के मामले में भी ऐसा हो।

रफाएल विमान आने से कैसे उड़ गई पड़ोसियों की नींद, देखिए वीडियो

वीडियो सौजन्य इंडिया टीवी

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse