पढ़िए – कितना घातक हो रफाएल विमान –
1 – रफाएल विमान परमाणु मिसाइल डिलीवर करने में सक्षम होता है। हर विमान में यह खूबी नहीं होती है।
2 – इसके अंदर जिस तरह के हथियारों की इस्तेमाल करने की क्षमता है वो दुनिया में सबसे सुविधाजनक है।
3 – इसमें दो तरह की मिसाइलें हैं। एक की रेंज डेढ़ सौ किलोमीटर है तो दूसरी की रेंज क़रीब तीन सौ किलोमीटर की है।
4 – इतना अत्याधुनिक विमान फ़िलहाल भारत के दो मुख्य प्रतिद्वंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन के पास भी नहीं।
5 – रफाएल विमान मिराज 2000 का एडवांस्ड वर्जन है। भारतीय एयरफ़ोर्स के पास 51 मिराज 2000 है और इन्हें मिराज 2000-5 में अपग्रेड किया जा रहा है।
6 – इससे इनकी क्षमता काफ़ी हद तक बढ़ने वाली है। इससे भारतीय एयरफोर्स को बहुत ताकत मिलेगी। भारत को अभी पर्याप्त संख्या में ऐसे अत्याधुनिक विमानों की ज़रूरत है। ये ज़रूरत एक हद तक इस अपग्रेड तक पूरी होगी।
7 – इससे इनकी क्षमता काफ़ी हद तक बढ़ने वाली है। इससे भारतीय एयरफोर्स को बहुत ताकत मिलेगी। भारत को अभी पर्याप्त संख्या में ऐसे अत्याधुनिक विमानों की ज़रूरत है। ये ज़रूरत एक हद तक इस अपग्रेड तक पूरी होगी।
8 – भारत ने पहले मिराज 2000 के दो स्क्वैड्रन लिए थे। दस साल बाद एक स्क्वैड्रन इसमें जोड़ा गया। हो सकता है रफाएल के मामले में भी ऐसा हो।
रफाएल विमान आने से कैसे उड़ गई पड़ोसियों की नींद, देखिए वीडियो
वीडियो सौजन्य इंडिया टीवी