Use your ← → (arrow) keys to browse
वहीं वाराणसी दौरे पर गए पीएम मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘भूकंप’ वाले बयान का जवाब दिया। राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा ‘जबसे युवा नेता ने बोलना सीखा और बोलाना शुरू किया है मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। 2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या है। अब पता चला है। अगर वह न बोलते तो भूकंप आ जाता। देश को इतना बड़ा भूकंप झेलना पड़ता कि 10 साल तक भी देश नहीं उभर पाता। अच्छा है उन्होंने बोलना शुरू किया है। अब ‘भूकंप’ का कोई चांस नहीं है।’
Use your ← → (arrow) keys to browse































































