PM मोदी के सूट पर राहुल का तंज, बोले- मोदी के असाधारण त्याग का पुरस्कार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके द्वारा पहने गए सूट के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज कराने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के ‘जबर्दस्त बलिदान’ का महज पुरस्कार है।

इसे भी पढ़िए :  वीआईपी कल्चर के खिलाफ बोलने वाले अर्नब गोस्वामी अब खुद ले रहे वाई कैटेगरी की सुरक्षा

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘‘मोदीजी के बड़े बलिदान के लिए महज पुरस्कार।’’ गांधी ने सूट से संबंधित उस रिपोर्ट को भी टैग किया, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस ने नीलामी में बिका हुआ सर्वाधिक महंगा सूट बताया है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में एक और 'निर्भया' कांड, नाबालिग के साथ रेप करने के बाद तेज़ाब पिलाया, लड़की की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पिछले साल यहां मुलाकात के दौरान मोदी ने मोनोग्राम वाला सूट पहना था। इसको लेकर विवाद हुआ था। इस सूट ने नीलामी में सर्वाधिक महंगे बिकने वाले सूट के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में अपना नाम दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़िए :  मथुरा में कल से आयोजित होगा RSS का मंथन शिविर, होगी भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चा

सूट की पिछले साल फरवरी में नीलामी हुई थी और इसे सूरत के हीरा कारोबारी लालजी पटेल ने 4.31 करोड़ रुपये में खरीदा था।