प्रिंयका के ससुराल में अनुमति नहीं होने के बावजूद राहुल गांधी ने किया रोड शो

0
किसान यात्रा

 

दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज मुरादाबाद जिला प्रशासन ने किसान यात्रा के दौरान उन्हें रोड शो के लिए अनुमति देने से मना कर दिया। हालांकि अनुमति नहीं मिलने के बावजूद राहुल गांधी ने रोड शो किया। प्रशासन ने कहा कि कांग्रेस ने रोड़ शो के लिए जो रास्ता दिया है वो काफी संकरा है इसलिए अनुमति नहीं दी सकती है। कांग्रेस को दूसरा रूट देने को कहा गया, लेकिन कांग्रेस पुराने रूट पर ही रोड शो कराने पर अड़ी रही।
राहुल ने रोडशो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं और जनता को कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए जो एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।

इसे भी पढ़िए :  CISF ने दिल्ली मेट्रो में बुर्के पर लगाया प्रतिबंध ?

राहुल की 2500 किलोमीटर लंबी किसान-यात्रा के 23वें दिन उनका रोडशो यहां जामा मस्जिद से शुरू हुआ और जैन मंदिर पर समाप्त हुआ। इस दौरान वह आईसी चौक, मंडी चौक, शहीद स्मारक और लोहा गेट से गुजरे।

एएसपी राम सुरेश यादव ने कहा, ‘‘आदेश का पालन नहीं करने पर कांग्रेस सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी।

हालांकि कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा ने कहा, ‘‘अनुमति भले ही नहीं मिली हो लेकिन हमारा उद्देश्य रास्ते पर रोडशो करना था। यह सुगमता से निकला। अगर कोई कानूनी कार्रवाई की जाती है तो हम उसका सामना करेंगे।’’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने कहा, ‘‘जामा मस्जिद से जैन मंदिर तक संकरे और घनी आबादी वाले रास्ते में सुरक्षा जोखिम की वजह से अनुमति नहीं दी गयी। कांग्रेस की जिला इकाई को एनएच-24 पर रैली करने को कहा गया था।’’ एसएसपी ने कहा, ‘‘राहुल खुले वाहन में निकले इसलिए रास्ते पर कई सुरक्षा खतरे थे। हाल ही में कांग्रेस नेता उस समय बाल-बाल बच गये थे जब उनका सिर बिजली के तार से छू गया था।’’ राहुल ने ‘यात्रा’ के तहत अमरोहा और हापुड़ में भी सभाओं को संबोधित किया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में प्रियंका गांधी के रोल पर शीला दीक्षित के बोल

आपको बता दें कि मुरादाबाद राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का ससुराल है। प्रियंका ने मुरादाबाद के बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से शादी की है। राहुल गांधी कि किसान यात्रा का ये 23वां दिन है। 28 सितंबर को मुरादाबाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो का कार्यक्रम था। लेकिन दो दिन पहले सीतापुर में रोड शो के दौरान राहुल के ऊपर एक युवक द्वारा जूता फेंकने की घटना के बाद उनका मुरादाबाद का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  किसानों का कर्ज माफ करें प्रधानमंत्री: राहुल गांधी