मेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर रम्या का विरोध, कार पर फेंके गए अंडे, काले झंडे भी दिखाए

0
रम्या

मेंगलुरु। पाकिस्तान की प्रशंसा कर विवादों में आईं अभिनेत्री और कांग्रेस की नेता रम्या को मेंगलुरु में विरोध का सामना करना पड़ा।

एनडीटीवी के अनुसार रम्या के कार को मेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उन्हें काले झंडे दिखाए, साथ ही उनकी कार पर अंडे भी फेंके गए। बाद में पुलिस ने उन्‍हें वहां से निकाला। रम्‍या एक स्‍थानीय कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने मेंगलुरु पहुंची हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने बनाया एक और कीर्तिमान, ISRO द्वारा GSAT 18 का सफल प्रक्षेपण

रम्‍या ने एनडीटीवी से कहा, ‘मुझसे पुलिस ने कहा कि अंडे फेंके गए। मेरे काफिले की किस कार पर अंडे लगे ये नहीं कह सकती।’

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ में कांग्रेस नेता ने लगवाए पोस्टर, PK को ढूंढने पर मिलेंगे 5 लाख